उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में कांग्रेस को फिर से बड़ा झटका लगा है. अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स लिंगदोह और पूर्व महासचिव डॉ मानस दास गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो दोनों जल्द ही ममता बनर्जी की TMC में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मेघायल में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शमिल हो चुके हैं. जिसमें राज्य के पूर्व CM डॉ मुकुल संगमा भी शामिल हैं. जिसके बाद राज्य में कांग्रेस की जगह TMC मुख्य विपक्षी दल बन गई है. अब दो और बड़े नेताओं के इस्तीफे से राज्य में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. जेम्स लिंगदोह साल 1988 में कांग्रेस से जुड़े थे. 33 साल के कांग्रेसी सफर के दौरान वे पार्टी में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं.