19 जुलाई की देर रात मुंबई से खबर आई कि कारोबारी राज कुंद्रा(Raj Kundra Arrested) पोर्न फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार हो गए हैं. खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई और मंगलवार को राज कुंद्रा(Raj Kundra) को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर पोर्न कंटेंट(Pornographic Content) बनाने, डिस्ट्रीब्यूट करने, ऐप्स पर अपलोड करने जैसे कई मामलों में आरोपी बनाया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ कई पुख्ता सबूत हैं और आगे भी जांच जारी है. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि मामला आखिर है क्या..
पोर्नोग्राफिक कंटेंट बना रहे थे राज कुंद्रा
भारत में पोर्न देखना, अपने पास रखना या बनाना गैर कानूनी है. अब मुंबई पुलिस के हाथ राज कुंद्रा के गिरेबान तक आ चुके हैं और कहा जा रहा है कि इस मामले में कई और लोग फंस सकते हैं. इसी साल फरवरी में मुंबई पुलिस ने पोर्न कंटेंट बनाए जाने और पब्लिश करने की शिकायत दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी. तब इस मामले में पुलिस ने मुंबई के मड आईलैंड इलाके में स्थित बंगलों पर छापेमारी की थी जहां ऐसी फिल्मों की शूटिंग होती थी. पुलिस को मिली टिप सही निकली और मौके से पुलिस ने एक एक्ट्रेस समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. ये सभी लोग एक ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए फिल्म बना रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा इन फिल्मों के प्रोड्यूसर भी हैं और जिन ऐप्स पर ये कंटेंट अपलोड होता है वो भी राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़ी हुई हैं.
एक्टर्स को झांसा देकर जबरदस्ती लिया जाता था काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक कलाकारों को फिल्म या वेब सीरीज में काम दिलवाने के बहाने बुलाया जाता था और कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया जाता था. जब कलाकाल शूटिंग के लिए पहुंचते तो उनसे बोल्ड सीन्स करने के लिए कहा जाता. कलाकारों के मना करने पर उनसे ही शूटिंग का खर्च वसूलने की भी धमकियां दी जाती थी. जो लोग दबाव में आकर ये काम करते उनको 20 से 25 हजार रुपये दिए जाते थे. मिड-डे अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक फिल्मों के प्रोड्यूसर ऐप्स पर इन वीडियो को अपलोड कर प्रति वीडियो 2 से 3 लाख रुपये तक कमाते थे.
कैसे फंसे राज कुंद्रा?
फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी थी तभी उसके हत्थे उमेश कामत नाम का एक शख्स चढ़ा. उमेश कामत के तार राज कुंद्रा से जुड़े थे और वो राज कुंद्रा की मदद पोर्न कंटेंट को विदेश भेजने में मदद करता था. भारत में पोर्न शूट होने के बाद इन्हें लंदन भेजा जाता था जहां से ये ऐप्स या बाकी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपलोड किए जाते थे. ये सभी पोर्न क्लिप सब्सक्रिप्शन के बाद लोगों को मुहैया होती थी. भारत में फिल्म बनती और लंदन में अपलोड होने के लिए भेजी जाती. तो इस तरह से इस मामले में राज कुंद्रा का नाम सामने आया.
किन प्लैटफॉर्म्स पर होती थी स्ट्रीम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा JL स्ट्रीम्स नाम की एक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के मालिक हैं जिसके स्टेक्स IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में भी हैं. इसके अलावा राज कुंद्रा ने एक 'बॉली फेम' नाम से ऐप लॉन्च किया था जो कि राज कुंद्रा के बेटे के नाम पर बनी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नाम से जुड़ी हुई है. इस ऐप के डिसक्रिप्शन में भी ये मेंशन किया गया है कि इस ऐप पर सेक्शुअल थीम से जुडे़ कंटेंट हैं.
फिलहाल राज कुंद्रा 4 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में हैं जहां उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है. इस केस के बाद बॉलीवुड में भी सनसनी फैल गई है और एक बार फिर से ग्लैमर की दुनिया के पीछे का स्याह अंधेरा उजागर हुआ है.
यह भी पढ़ें: Pornography Case: Raj Kundra को राहत नहीं, 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया