जैसा की उम्मीद थी वैसा ही हुआ...PM ने जैसे ही तीनों विवादित कृषि कानूनों (disputed Farm laws) को वापस लेने के ऐलान किया वैसे ही पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने पंजाब चुनावों में BJP के साथ सीट शेयरिंग करने का भी ऐलान कर दिया.
कैप्टन ने कहा कि मैं भी लगातार इस मुद्दे को उठाता रहा था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किसानों की बात सुनकर उनकी चिंता समझी और कृषि कानून रद्द करने की घोषणा कर दी.
ये भी पढ़ें: Farm Laws: राहुल ने कहा कि अहंकार का सिर झुका, प्रियंका बोलीं- हार दिखने लगी तो माफी मांगने लगे
दूसरी तरफ BJP नेताओं ने भी कृषि कानूनों की वापसी के फैसले का स्वागत किया है. BJP समर्थक ट्विटर पर हैशटैग मोदी जी ग्रेट है (#ModiJiGreatHain) के नाम से पोस्ट भी डाल रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट में लिखा-पीएम @narendramodi जी की घोषणा के बारे में जो अद्वितीय है वह यह है कि उन्होंने ‘गुरु पर्व’ (guru parv) के दिन को विशेष बनाने के लिए ये घोषणा की. यह यह भी दर्शाता है कि उसके लिए प्रत्येक भारतीय के कल्याण के अलावा और कोई विचार नहीं है.
उधर हरियाणा के मंत्री और BJP नेता अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि PM ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर कानूनों की वापसी का ऐलान कर किसानों को तोहफा दिया है. अब किसानों को धरना खत्म कर लौट जाना चाहिए. यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने #ModiJiGreatHain के साथ पोस्ट करते हुए आभार जताया है.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले भी कहते रहे हैं कि किसान आंदोलन का हल होने के बाद वे भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी पार्टी बनाई है. जिसके BJP के साथ गठबंधन की पहले से ही चर्चा थी.