Akhilesh on Farmer Death: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के सम्मान में उनके परिजनों को 25 लाख रुपये की 'किसान शहादत सम्मान राशि' दी जाएगी.
एक बयान जारी कर अखिलेश ने कहा है कि किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो 'अन्य' के जीवन के लिए 'अन्न' उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की किसान शहादत सम्मान राशि दी जाएगी.
आपको बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का करीबन एक साल तक विरोध प्रदर्शन चला. इस दौरान करीबन 700 किसानों की मौत हुई. सैकड़ों किसानों पर अलग-अलग राज्यों में मुकदमे भी दर्ज किए गए.