Goa Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC की मुखिया ममता बनर्जी मंगलवार को गोवा में थीं. उन्होंने एक सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. CM ममता ने कहा कि अगर एक गुजराती (Gujarati) पूरे देश में जा सकता है, तो एक बंगाली क्यों नहीं?
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: ‘लाल टोपी’ विवाद पर अखिलेश का पलटवार, पूछा- क्या BJP का खून काला है?
ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि मैं बंगाली हूं. फिर वह क्या है? वह गुजराती है? क्या हमने कहा है कि वह गुजराती हैं, इसलिए यहां नहीं आ सकते? एक बंगाली राष्ट्रगान लिख सकता है लेकिन एक बंगाली गोवा नहीं आ सकता? हम सभी गांधी जी का सम्मान करते हैं. क्या हमने कभी यह सवाल किया है कि गांधीजी बंगाली हैं या गैर-बंगाली या गोवा के या यूपी से? देश का नेता वही होता है जो सबको साथ लेकर चलता है.