Bank Job News: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है देश के निजी IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है.
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 600 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए 20 अक्टूबर 2023 को एग्जाम होगा.
भर्ती के लिए उम्र
आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 31 अगस्त 2023 के आधार पर मान्य होगी. जबकि रिजर्वेशन कैटेगरी में छूट दी गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा.
किस कैटेगरी के लिए कितने पद ?
IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए अगर कैटेगरी के हिसाब से बात करें, तो सामान्य वर्ग (General) के लिए 243 पद, OBC के लिए 162 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 90 पद, और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 45 पद और EWS के लिए 60 पद रखे गए हैं.