Government Jobs: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों को लिए खुशखबरी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती निकली है. इस भर्ती में 496 जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद भरे जाएंगे. कैंडिडेट इसके लिए 1 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.
फिजिक्स और मैथ्स से बीएससी किए कैंडिडेट इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग की डिग्री वाले कैंडिडेट भी आवेदन के लिए योग्य होंगे. आवेदन के लिए आपकी उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. अन्य कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. नौकरी के लिए चयन होने पर सैलरी महीने के 40 हजार से लेकर 1,40,000 रुपये तक है.
इस पद के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद एप्लीकेशन वैरीफिकेशन, वॉयस टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, बैकग्राउंड वैरीफिकेशन आदि कई चरण पार करने होंगे.
Government Jobs: उत्तराखंड में JE के 1097 पदों पर आवेदन शुरू, 3 नवंबर है आखिरी तारीख