Airforce Job: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब आप 11 फरवरी 2024 कर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी डेट 6 फरवरी 2024 थी. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से चल रही है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अग्निवीर वायु के लिए 3500 पदों को भरा जाना है.
बता दें कि कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
बात अगर फीस की करें तो 550 रुपये फीस है, जिसमें जीएसटी भी जोड़ी जाएगी. इन भर्ती के लिए आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल के बीच रखी गई है. यानी कि अधिकतम 21 साल के कैंडिडेट ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सिलेक्शन के प्रॉसेस की बात करें तो पहले रिटन एग्जाम होगा. इसके बाद सीएबीसी टेस्ट होना है. फिर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम और एडाप्टिबिलिटी टेस्ट 1 और 2 होगा.