AAI Recruitment: नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान में 119 पद भरे जाएंगे. अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के 73 पद, जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) के 2 पद, सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 25 पद और सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 19 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए 1 हजार रुपये का फीस देना होगा. इस नौकरी के लिए आप 26 जनवरी से पहले अप्लाई कर सकते हैं.