केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की अखिला बी एस (Akhila B S) के जज्बे को सलाम. उन्होने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC Civil Services Exam 2023) की फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. अखिला न सिर्फ तिरुवनंतपुरम बल्कि केरल और पूरे देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. दरअसल पांच साल की उम्र में एक बस दुर्घटना में उन्होने अपना दाहिना हाथ गंवा दिया था. इसके बाद बायें हाथों में लिखने की शुरुआत हुई. धीरे धीरे वो आगे बढीं और आस पास ले लोगों के लिए कुछ करने की ठानी. जाहिर है उन्होने सिविल सर्विसेज का रास्ता अपनाया. उनका कहना है कि 2020 में उन्होने पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी थी. लेकिन असफल रही. इसके बाद तैयारी की और 2023 के फाइनल लिस्ट में उनका नाम आया. हालांकि वो अपनी रैंक से खुश नहीं हैं. अखिला का कहना है कि वो एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं इसलिए वो आगामी परीक्षा की तैयारी करेंगी.