उत्तराखंड में UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)के पेपर लीक मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा था. भर्ती प्रक्रिया में सामने आई खामियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर जोर दिया है. सीएम धामी ने बुधवार को एक मीटिंग के बाद परीक्षा रद्द (exam canceled) करने का ऐलान किया. सीएम ने जांच में तेजी लाने और दोषियों की संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster act) और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
धांधली वाली सभी परीक्षाएं होंगी रद्द
बुधवार को हुई बैठक में सीएम ने कहा कि जिन परीक्षाओं में धांधली हुई है. उनको रद्द कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाए. सीएम धामी ने आदेश दिया कि जो परीक्षाएं साफ-सुथरी प्रक्रिया के साथ हो रही हैं, उन्हें बाधित नहीं किया जाना चाहिए.
इन परीक्षाओं के रद्द होने का खतरा
सीएम धामी ने दिए निर्देश