Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 539 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://allduniv.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2024 रखी गई है.
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 336 पद हैं, एसोसिएट प्रोफेसर के 137 पद और प्रोफेसर के 66 पदों को भरा जाएगा. इन भर्तियों पर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये, तो वहीं एससी, एसटी के लिए 1000 रुपये रखी गई है.