AOC Recruitment 2023: मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) ने ग्रुप C में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन पदों पर ये भर्ती की जाएंगी. आइए जानते हैं वैकेंसी की पूरी डिटेल
ये भी देखें- Car Gift to Employees : दिग्गज कंपनियां छीन रही जॉब, गुजरात की कंपनी बांट रही कार
जॉब का नाम : ग्रुप C पद (ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन)
वैकेंसी की संख्या : 1793
जॉब टाइप : फायरमैन, ट्रेड
अप्लाई मोड : ऑनलाइन
सेलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम
जॉब लोकेशन : भारत भर में
ऑर्गनाइजेशन : आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC)
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 17/02/2023
पद का नाम वैकेंसी की संख्या
ट्रेड्समैन मेट 1249
फायरमैन 544
पूर्वी (असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर)
फायरमैन - 69, ट्रेड्समैन मेट - 139
पश्चिमी (दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा)
फायरमैन - 71, ट्रेड्समैन मेट - 430
उत्तरी (J&K, लद्दाख)
फायरमैन - 119, ट्रेड्समैन मेट - 181
दक्षिणी (महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु)
फायरमैन - 111, ट्रेड्समैन मेट - 206
दक्षिण पश्चिमी (राजस्थान, गुजरात)
फायरमैन - 89, ट्रेड्समैन मेट - 164
मध्य पश्चिमी (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड)
फायरमैन – 39, ट्रेड्समैन मेट - 66
मध्य पूर्व (पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम)
फायरमैन - 46, ट्रेड्समैन मेट - 63
ट्रेड्समैन मेट (Tradesman Mate): लेवल 1 ₹ 18000/- to ₹ 56900/-
फायरमैन (Fireman): लेवल 2 ₹ 19900/- to ₹ 63200/-
मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वीं कक्षा पास
क्वालिफिकेशन और एग्जाम के आधार पर
कोई शुल्क नहीं
AOC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल aocrecruitment.gov.in के जरिए अप्लाई करें
बेसिक और क्वालिफिकेशन डिटेल दर्ज करें
रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर, एजुकेशनल क्वालिफिकेश के डॉक्युमेंट / सर्टिफिकेट अपलोड करें
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023