Bihar Block Horticulture Officer Recruitment 2024: बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती चल रही है. इस भर्ती के लिए आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 थी, जिसे अब एक्सटेंड करके 24 मार्च 2024 तक कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये एग्जाम बिहार लोक सेवा आयोग कराती है.
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेश फीस के रूप में 200 देना होगा.
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास हॉर्टिकल्चर में बीएससी, एग्रीकल्चर साइंस आदि की डिग्री हो. इसके साथ ही आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु पुरुष के लिए 37 साल और महिला अभ्यर्थी के लिए 40 साल रखी गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- OICL AO Recruitment 2024: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन