Aryabhatta College Recruitment 2023 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) के आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhatta College) में अलग अलग सब्जेक्ट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. योग्य उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 है.
पद का नाम - असिस्टेंट प्रोफेसर
वैकेंसी की संख्या - 40
जॉब टाइप - टीचिंग
अप्लाई कैसे करें - ऑनलाइन
सेलेक्शन प्रोसेस - इंटरव्यू
जॉब लोकेशन - दिल्ली
कॉलेज का नाम - आर्यभट्ट कॉलेज
आवेदन की आखिरी तारीख - 31 जनवरी 2023
आर्यभट्ट कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर पे स्केल: पे लेवल 10 (7वें वेतन आयोग के हिसाब से)
कॉमर्स - 07
कम्प्यूटर साइंस - 06
एनवायरमेंटल स्टडीज - 02
अंग्रेजी - 01
हिन्दी - 01
इतिहास - 03
मैथमेटिक्स - 02
बिजनेस इकनॉमिक्स - 05
साइकॉलजी - 08
मैनेजमेंट स्टडीज - 05
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित संबद्ध विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (ग्रेडिंग प्रणाली होने पर उसके बराबर).
उम्मीदवार ने UGC या CSIR के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास किया हो या PH.D. पूरी हो (PH.D से जुड़ी शर्तें ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जरूर पढ़ें)
UR/ OBC/ EWS कैटिगरी के लिए ₹ 500/
SC, ST, PwBD कैटिगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं
आर्यभट्ट कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर सेलेक्शन प्रोसेस: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन पोर्टल (dsssbonline.nic.in) पर जाएं
बेसिक और एजुकेशनल डिटेल भरें
उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, साइन और दूसरे जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें
आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023
ये भी देखें- ECHS Recruitment 2023 : बिहार में नौकरी की बहार, सैलरी ₹ 75 हजार तक