असम बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित हो गया है.असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने कक्षा 12वीं के नतीजे आज सुबह 9 बजे जारी कर दिए हैं.
जिन्होंने इस साल की असम बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी है वो बोर्ड की वेबसाइट assamresult.co.in पर या assamresult.in.पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं..रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एडमिट कार्ड में डिटेल डालें.और रिजल्ट चैक करें. छात्र SMS के जरिए भी AHSEC हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2023 को चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट घोषित होने के बाद नागांव में जश्न मनाते छात्रों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें छात्र रिजल्ट आउट होने के बाद अपने साथियों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं.