MPSC Assistant Professor Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा खबर है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने कला निदेशालय के तहत सरकारी कला महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. विभिन्न विषयों में ये भर्ती निकाली गई है. पात्र उम्मीदवार (Eligible Candidate) आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 अक्तूबर है.
94 पदों पर निकली भर्ती
MPSC ने महाराष्ट्र सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, कला निदेशालय के तहत सरकारी कला महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसरों की कुल 94 रिक्तियों को भरना है.
शैक्षणिक योग्यता
सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी के साथ स्नातक और मास्टर डिग्री या दोनों में से किसी एक डिग्री में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली गई सहायक प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 03 अक्तूबर, 2023 को 18 वर्ष से ज्यादा और 38 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि रिजर्वेशन केटेगरी में उम्मीदवारों को छूट दी गई है.
ऐसे करें Apply
आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
भर्ती के लिए जनरेट 'ऑनलाइन एप्लिकेशन सिस्टम' पर क्लिक करें.
इसके बाद पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉगइन कर लें.
पद चुनकर फॉर्म को भर लें
दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म भरने के लिए उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अपने पास रख लें.