Bank of Maharashtra Recruitment of Specialist Officers 2023 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2023 भर्ती: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने स्केल II और स्केल III में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) भर्ती के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2023 है...
जॉब का नाम : स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO)
वैकेंसी की संख्या : 225
जॉब टाइप : बैंकिंग, ऑफिसर
अप्लाई मोड : ऑनलाइन
सेलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम, इंटरव्यू
जॉब लोकेशन : भारत भर में
ऑर्गनाइजेशन : बैंक ऑफ महाराष्ट्र
आवेदन की आखिरी तारीख : 06/02/2023
इकनॉमिस्ट स्केल III || Economist Scale III
वैकेंसी संख्या : 02
योग्यता : इकनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट + साल का अनुभव
सिक्योरिटी ऑफिसर स्केल III || Security Officer Scale III
वैकेंसी संख्या : 10
योग्यता : किसी भी विषय में डिग्री + 10 वर्ष का अनुभव
सिविल इंजीनियर स्केल III || Civil Engineer Scale III
वैकेंसी संख्या : 01
योग्यता : 4 वर्ष की फुल टाइम सिविल इंजीनियरिंग डिग्री + 05 वर्ष का अनुभव
लॉ ऑफिसर स्केल III || Law Officer Scale III
वैकेंसी संख्या : 03
योग्यता : कानून की डिग्री और एडवोकेट के तौर पर कम से कम 7 वर्ष का अनुभव
बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर स्केल II || Business Development Officer Scale II
वैकेंसी संख्या : 50
योग्यता : डिग्री + MBA मार्केटिंग / 02 वर्ष का फुल टाइम PGDBA. 3 साल का अनुभव
सिविल इंजीनियर स्केल II || Civil Engineer Scale II
वैकेंसी संख्या : 02
योग्यता : 4 वर्ष की फुल टाइम सिविल इंजीनियरिंग डिग्री + 3 वर्ष का अनुभव
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर स्केल II || Electrical Engineer Scale II
वैकेंसी संख्या : 02
योग्यता : 4 वर्ष की फुल टाइम सिविल इंजीनियरिंग डिग्री + 3 वर्ष का अनुभव
लॉ ऑफिर स्केल II || Law Officer Scale II
वैकेंसी संख्या : 07
योग्यता : कानून की डिग्री. एडवोकेट के तौर पर 5 वर्ष प्रैक्टिस का अनुभव
राजभाषा ऑफिसर स्केल II || Rajbhasha Officer Scale II
वैकेंसी संख्या : 15
योग्यता : विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में ग्रेजुएशन या उलट (या) डिग्री लेवल पर सब्जेक्ट के रूप में अंग्रेजी और हिंदी के साथ संस्कृत में ग्रेजुएशन। न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव
HR / पर्सनल ऑफिसर स्केल II || HR / Personnel Officer Scale II
वैकेंसी संख्या : 10
योग्यता : डिग्री + पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशंस / HRD / सोशल वर्क / लेबर लॉ / में 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन और कम से कम 3 वर्ष का अनुभव
IT स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल II और स्केल III || IT Specialist Officers in Scale II & Scale III
वैकेंसी संख्या : 123
योग्यता : B.E. / IT में B.Tech इंजीनियरिंग ग्रेजुएट / कंपन्यूटर साइंस या MCS... M.Sc. कंप्यूटर साइंस
स्केल III पदों के लिए - 25 से 38 वर्ष
स्केल II पदों के लिए - 25 से 35 वर्ष
बैंक नियमों के हिसाब से उम्र सीमा में छूट
स्केल III के लिए : ₹ 63840 - 1990 / 5 - 73790 - 2220 / 2 - 78230/-
स्केल II के लिए: ₹ 48170 - 1740 / 1 - 49910 - 1990 / 10 - 69810/-
ऑनलाइन एग्जाम
पर्सनल इंटरव्यू
अनारक्षित / EWS / OBC कैंडिडेट के लिए ₹ 1000/- + ₹ 180 GST
SC / ST / PwBD कैटिगरी के कैंडिडेट के लिए ₹ 100/- + ₹ 18 GST
फीस ऑनलाइन मोड से जमा होगी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के जरिए अप्लाई करें
बेसिक और एजुकेशनल डिटेल दर्ज करे
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और हाथ से लिखे डिक्लेरेशन की स्कैन कॉपी अपलोड करें
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2023/06/02 है
ये भी देखें- OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: ओडिशा में पाएं सरकारी नौकरी, 17 फरवरी से पहले अप्लाई करें