BEL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले इंजीनियर्स के लिए भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड ने वैकेंसी निकाली है. इसके तहत ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) और प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) के कुल 205 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. ट्रेनी इंजीनियर के लिए अधिकतम उम्र 28 साल जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 32 साल है. वेतनमान 55 हजार रुपए प्रतिमाह है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तिथि, समय और स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 4 साल का पूर्णकालिक बीएससी या बीटेक अथवा बीई की डिग्री किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट / यूनिवर्सिटी की होनी चाहिए. आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है. योग्य प्रत्याशी आधिकारिक वेबसाइट @bel-india पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.