Bihar STET 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 जनवरी 2024 तक है.
बता दें कि जिन आवेदकों के पास डीएलएड की योग्यता है और वे एसटीईटी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. वे लोग अप्लाई कर सकते हैं.
STET-2024 में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए शैक्षणित योग्यता अलग-अलग है. पेपर-1 के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और डी.एड. होना जरूरी है. वहीं, पेपर-2 के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड. कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा की बात करें तो 37 साल तक के लोग ही अप्लाई करने के योग्य हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी.