Bihar Teachers Recruitment: बिहार में अब हर साल शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए बीपीएससी और शिक्षा विभाग में सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक अब हर साल अगस्त के महीने में बीपीएससी के जरिए बिहार में शिकक्षों की भर्ती की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए बीपीएससी पहले ही पूरा कार्यक्रम जारी कर देगा. जिसके मुताबिक परीक्षा और परिणाम बीपीएससी तय करेगी.
बता दें कि ही हाल में बिहार सरकार ने 1 लाख 24 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा था. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि जल्द ही राज्य में और 1 लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी देना का काम उनकी सरकार जल्द करेगी.