BOI Recruitment 2024: BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने 143 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां क्रेडिट ऑफिसर, चीफ मैनेजर, लॉ ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर चल रही हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल, 2024 तय की गई है.
आवेदन करने लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 175 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अनारक्षित और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये का शुल्क निर्धारित है.
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया भर्ती की चयन प्रक्रिया में दो चरण ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और व्यावसायिक ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं. ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद बैंक ऑफ इंडिया में चयनित उम्मीदवारों की एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.