BOM Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ((BOM) ने क्रेडिट ऑफिसर स्केल II और क्रेडिट ऑफिसर स्केल III की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बीओएम भर्ती 2023 में 100 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिनमें से 50 रिक्तियां क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के पद के लिए हैं और 50 रिक्तियां क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के लिए हैं. क्रेडिट ऑफिसर स्केल II पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, क्रेडिट ऑफिसर स्केल III पद पर 25 साल से 35 साल के बीच मांगी गई है.
योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी जरूरी है. अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 118 रुपये फीस रखी गई है. ज्यादा इन्फॉर्मेशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पहले ध्यान से पढ़ें फिर अप्लाई करें.