BSSC Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने BSSC इंटर स्तरीय भर्ती 2023 के लिए डॉक्यूमेंट्स में सुधार विंडो बढ़ा दी है. जो भी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, वो BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर कर सकते हैं. शैक्षणिक, तकनीकी व आरक्षण संबंधी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तिथि अब 18 फरवरी से बढ़ाकर 18 मार्च 2024 कर दी गई है.
बता दें कि इंटर स्तरीय परीक्षा के जरिए कुल 12,199 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्त की प्रक्रिया होगी. बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन लिए थे.
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी अपने नाम और अपने माता-पिता के नाम की स्पैलिंग में सुधार कर सकते हैं. कोटि यानी कि सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में सुधार, जन्म तिथि, एड्रेस और सभी प्रकार के शैक्षणिक और अन्य डॉक्यूमेंट्स में सुधार कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, अब प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल में हो सकती है. परीक्षा कई चरणों में आयोजित होने की संभावना है, क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या 25 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. अभ्यर्थी समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करते रहें.