Bank of Maharashtra: सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली वैकेंसी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार 13 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बैंक में स्केल 2 ऑफिसर्स की 300 और स्केल 3 ऑफिसर्स की 100 वैकेंसी है. इसके लिए आखिरी तारीख 25 जुलाई, 2023 तक है.
उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम और फिर इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. ऑफिसर्स की भर्ती बैंक ऑफ महाराष्ट्र के हेड ऑफिस और अलग-अलग ब्रांच में होगा. उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सिर्फ सिर्फ 118 रुपये देना होगा.