CBSE Board Exam 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी. 55 दिनों में होनेवाली परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की तरफ से नवंबर-दिसंबर में जारी किया जाएगा. इसकी सूचना ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देखी और डाउलोड की जा सकती है.
बोर्ड परीक्षा का नोटिस जारी करते हुए सीबीएसई ने सभी संस्थानों से अनुरोध किया है कि वो बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें. इससे पहले 12 मई को सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के नतीजे 2023 घोषित करते हुए सीबीएसई बोर्ड ने कहा था कि आगामी परीक्षा 2024 में 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड ने यह निर्णय कई सुझावों के आधार पर लिया है. इस दौरान सीबीएसई ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के हितों को भी ध्यान में रखा है.
प्रैक्टिकल 2 जनवरी से शुरू
दसवीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित की जा सकती है. और 12वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित करवाने की योजना है. वहीं 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल की परीक्षा 2 जनवरी से 14 फरवरी 2024 के बीच कभी भी हो सकती है. बोर्ड ने बच्चों को सलाह है कि एग्जाम डेट को देखकर परीक्षा की तैयारी करें.