शुक्रवार को CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर छात्रों के इंतजार को खत्म कर दिया, और रिजल्ट देखने के बाद कई स्कूलों में छात्रों की खुशी और उत्साह भी देखने को मिला. अंबाला के एक स्कूल में रिजल्ट की ऐसी खुशी दिखी कि कैंपस में ही ढोल-नगाड़े बजाए गए, जिसकी धुन पर छात्रों ने खूब डांस किया और अपनी सफलता का जश्न मनाया, जिसमें टीचरों ने भी उनका खूब साथ दिया.
कामयाबी का जश्न मनाते इन छात्रों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वाराणसी के एक स्कूल से आई तस्वीरों में टीचर अपने छात्रों को मिठाई खिलाते और माला पहनाते नजर आएं, और स्टूडेंट्स भी अपने टीचरों का आर्शीवाद लेकर आभार जताते दिखे.