Central Railway Apprentice Recruitment 2023 Notification : अगर आप भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 2422 वैकेंसी हैं.
Railway Recruitment Cell (RRC) Central Railway ने वर्कशॉप/यूनिट के लिए रिक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी है. अपरेंटिस के रूप में अगर उम्मीदवार का चयन होता है, तो वह ट्रेनिंग प्रोग्राम से होकर गुजरेगा. ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2013 है.
आइए जानते हैं अपरेंटिस पदों के लिए निकली भर्तियों की सारी डिटेल्स
अपरेंटिस के कुल पद- 2422
सेंट्रल रेलवे के लिए चयनित अपरेंटिस फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, मैकेनिक डीजल, टर्नर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, लेबोरेटरी असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, मैकेनिक मशीन टूल्स मेंटेनेंस, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम रखरखाव आदि से जुड़े कार्य करेंगे और इनमें ट्रेनिंग लेंगे.
15/12/2022 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष
ऊपरी आयु में छूट - अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष और ओबीसी के लिए 03 वर्ष
सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस स्टाइपेंड: अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार
10वीं कक्षा (मैट्रिक) की परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण या समकक्ष.
नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किया गया नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट / आईटीआई या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट.
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
पैनल, मैट्रिक और आईटीआई में साधारण औसत अंकों के आधार पर होगा।
₹ 100/- की नॉन रिफंडेबल फीस
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए - डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/एसबीआई चालान आदि का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.
योग्य उम्मीदवारों को आरआरसी मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (rrccr.com) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन करते वक्त, उम्मीदवारों को 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
उम्मीदवारों को अपनी कलर फोटोग्राफ, सिग्नेचर, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र और शैक्षणिक योग्यता प्रमाणित करने वाले दस्तावेजों की फोटोकॉपी होनी चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15/01/2023 को शाम 5:00 बजे तक है.
ये भी देखें- Rajasthan Teacher Recruitment : राजस्थान में 48,000 शिक्षकों की वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई
Help Desk: ऑनलाइन आवेदन जमा करने और ऐप्लिकेशन को प्रिंट करने के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर act.apprentice@rrccr.com पर ईमेल करें.