काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2023 जारी करेगा. छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो जाएगा. इस साल करीब 2 लाख 50 हजार छात्रों ने काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है
ये भी पढ़े; सत्ता की जंग में दिखे कई सियासी रंग, जनता दिखी कांग्रेस के संग
बोर्ड सचिव गेरी अराथून ने शनिवार को कहा कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे 14 मई को घोषित करेगा. अराथून ने कहा, "नतीजे 14 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे."