CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET PG 2022 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही एनटीए की तरफ से एग्जाम (CUET PG Exam) के शिफ्ट टाइम की भी घोषणा कर दी गई है. एनटीए की ओर से जारी किए गए शेड्यूल मुताबिक यह परीक्षाएं 1 से 11 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. बता दें कि भारत (India) के 500 और विदेश के 13 शहरों में आयोजित इस परीक्षा में करीब 3.5 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: Viral Video: ...जब सेल्फी लेने वालों को हाथियों ने खदेड़ा, उल्टे पैर भागे लोग
कंप्यूटर आधारित मोड में होगी परीक्षा
नेशनल टेस्ट एजेंसी ने इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी की है. बता दें कि NTA देशभर के 66 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित करता है. गौरतलब है कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी आधिक जानकारी के लिए छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in विजिट कर सकते हैं
ये भी पढ़ें: AAP MLA Video: VIP लेन नहीं खुलने पर भड़के पंजाब के AAP विधायक, जबरन टोल प्लाजा का बैरियर खुलवाया