CUET PG 2022 Result Declared : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट मतलब CUET PG 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. NTA ने यह रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया है. कैंडिडेट अपना रिजल्ट सीयूईटी पीजी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
इसके लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वेबसाइट पर जाकर एक फार्म में भरनी होगा. बता दें कि सीयूईटी पीजी 2022 रिजल्ट (CUET PG result 2022) स्कोरकार्ड के रूप में उपलब्ध है.
बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन 1 सितंबर से 12 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में किया गया था. ये परीक्षा भारत के 500 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की गई थी. इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
गौरलतब है कि CUET PG की परीक्षा देश के कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित दूसरी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA देश के अलग-अलग हिस्सों में टेस्ट सेंटर बना कर आयोजित करता है.