CUET UG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) का रिजल्ट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो CUET UG रिजल्ट 10 से 15 सितंबर के आसपास जारी किया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ हौ. माना जा रहा है कि 7 सितंबर तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा जाएगा, इसके बाद किसी भी वक्त रिजल्ट जारी किया जा सकता है. सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) चेक कर सकते हैं.
बता दें कि CUET का आयोजन 6 चरणों में किया गया है जिसमें छठवें चरण की परीक्षा 30 अगस्त 2022 को पूरी होगी. पहले सीयूईटी की परीक्षाएं दो चरणों में पूरी होनी थीं लेकिन तकनीकी दिक्क्तों के चलते परीक्षाएं स्थगित और रद्द करनी पड़ी थीं जिसके चलते यह परीक्षा अब 6 चरणों में पूरी हो रही है.