Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए तारीख जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2023 रखी गई है. बता दें कि ये परीक्षा राजधानी की विभिन्न अदालतों में न्यायाधीशों की भर्ती के लिए हो रही है.
इस परीक्षा के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली न्यायिक सेवा भर्ती के तहत कुल 53 पदों को भरना है. इसमें सामान्य के 34 पद, एससी के 5 पद और एसटी के 14 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रुजएशन की डिग्री होनी चाहिए. पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी, फिर मुख्य लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, फिर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और आखिरी में मेडिकल जांच के बाद चयन होगा.
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1500 रुपये शुल्क हैं. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 400 रुपये रखी गई है.