Delhi High Court Vacancy: एनटीए (NTA) और दिल्ली हाई कोर्ट (DHC) ने 16 पदों के लिए उच्च न्यायिक सेवा (HJS) भर्ती विज्ञापन जारी किया है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे दिनांक 14 से 29 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं लिखित परीक्षा की तारीख 28 अगस्त है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में ग्रैजुएशन की डिग्री के साथ सात साल का वकालत का अनुभव होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. इन भर्तियों मे सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3 सीट, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 7 सीट तो वहीं ST/SC वर्ग के लिए 6 सीट हैं.