Delhi Home Guard Recruitment 2024: अगर आपको भी नौकरी की तलाश है तो दिल्ली में बंपर सरकारी नौकरियां निकली हैं. देश की राजधानी में 10 हजार से ज्यादा आवेदन मांगे गए हैं. ये पद होमगार्ड के हैं. अच्छी बात ये है कि इनके लिए आवेदन आज यानी 24 जनवरी 2024 से शुरू हो गए हैं. इसके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 फरवरी 2024 है.
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ होम गार्ड्स, गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आप आधिकारिक वेबसाइट- dghgenrollment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहीं से आप अन्य डिटेल भी पता कर सकते हैं.
इस नौकरी के लिए कैंडिडेट की उम्र 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. कुछ कैटगरी के कैंडिडेट्स को इसमें छूट मिलेगी और वे 54 साल का होने पर भी अप्लाई कर सकते हैं. फिलहाल इन पदों पर नियुक्ति अधिकतम तीन साल के लिए होगी.
अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. 10वीं पास एक्स-सर्विसमैन और एक्स-सीएपीएफ पर्सोनेल भी अप्लाई कर सकते हैं.
Sarkari Naukari: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली सुरक्षा अधिकारी पद की वैकेंसी, स्नातक ऐसे करें अप्लाई