Delhi Police Constable 2023: दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली पुलिस के भर्ती सेल ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके तहत 7547 पदों पर कॉन्स्टेबल की नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार अपना आवेदन www.ssc.nic.in पर जाकर भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं. वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 तक रखी गई है. दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है. वहीं उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, सभी महिलाओं और डिपार्टमेंटल अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
- अब दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल का भरें.
- इसके बाद फीस जमा करें और सबमिट करें.
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.