देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जूरुरी खबर है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई महंगी होने जा रही है. डीयू ने 46 फीसदी फीस बढ़ाने का फैसाल किया है. यूनिवर्सिटी के नए फैसले के बाद अलग-अलग कोर्स में 2350 रुपये की फीस बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि यह पहली बार नहीं है.
इस साल में पहले भी एक बार यूनिवर्सिटी ने फीस में बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद कैंपस में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर की बैठक के दौरान चर्चा किए गए कई प्रमुख प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के लिए अकादमिक काउंसिल 6 दिसंबर को बैठक करने वाली है.