DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 863 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें फार्मासिस्ट, तकनीकी सहायक, सब स्टेशन अटेंडेंट और अन्य पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी.
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट -dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 रखी गई है. उम्मीदवारों का चयन वन टियर और टू टियर परीक्षा योजना के आधार पर होगा.
बता दें कि आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.