DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 990 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर 18 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 08 फरवरी 2024 रखी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (SPA), पर्सनल असिस्टेंट (PA) और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA) समेत कई पदों को भरा जाएगा. एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये है, वहीं एससी-एसटी को आवेदन शुल्क से छूट दिया गया है.
इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल मांगी गई है. अधिकतम आयु के बारे में अभी विभाग ने स्पष्टीकरण नही दिया है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर फैक्ट्स चेक करने के बाद ही आवेदन करें.