दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक स्कीम शुरू की है. इसके बाद अब किसी भी स्टूडेंट को पैसों की तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई अधूरी नहीं छोड़नी पड़ेगी. विश्वविद्यालय ने EWS कैटेगरी (DU EWS Scheme) के सभी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता योजना (Financial Support Scheme) की घोषणा की है. ये घोषणा डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के कार्यालय की तरफ से की गई. जो छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन 12 दिसंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर करना होगा. यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इन छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ
यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए दो श्रेणियां तय की हैं. इस योजना के लिए वे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में इसके विभाग या दो श्रेणियों से संबंधित संस्थानों में पढ़ रहे हैं-
श्रेणी 1- पारिवारिक आय 4 लाख से कम वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
श्रेणी 2- पारिवारिक आय 4 लाख से 8 लाख के बीच होने पर छात्रों को 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
DU FSS के लिए कैसे करें आवेदन ?
1. DU की आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर जाएं
2. होमपेज पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के लिंक पर क्लिक करें
3. वित्तीय सहायता योजना के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
4. आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आवश्यक सभी विवरण दर्ज करें
5. संबंधित कॉलेजों के विवरण के साथ आवेदन जमा करें