भारत में मेडिकल के बाद अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी (Engineering Studies in Hindi) में होगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. यूपी की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी. खासतौर पर हिंदी मीडियम के छात्रों (Hindi medium student) के लिए इस योजना को तैयार किया गया है.
भारतीय भाषाओं को मिलेगा बढ़ावा
इसके लिए B.Tech की किताबों का ट्रासलेशन (B.Tech Book Translation) शुरू हो गया है. कई किताबों का हिंदी अनुवाद का काम भी पूरा हो चुका है. इस योजना को अंग्रेजी में कमजोर छात्रों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है. किताबों के ट्रांसलेशन का काम पूरा होने पर इसी सत्र से बीटेक फर्स्ट ईयर की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी. जानकारी के अनुसार, छात्रों को ये सुविधा देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) काम कर रहा है. इतना ही नहीं छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दे जाएगी.
Kangana Ranaut ने दिए राजनीति में आने के संकेत, जमकर की पीएम मोदी की तारीफ