देश में पहली बार उच्च शिक्षा (higher education) में चार करोड़ से अधिक छात्रों ने दाखिला (Enrollment) लिया है. अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020-21 में 4.14 करोड़ छात्रों ने उच्च शिक्षा में प्रवेश लिया. लड़कियों (girls) में दाखिले का प्रतिशत 34 फीसदी बढ़ा है.उच्च शिक्षा में महिला नामांकन दो करोड़ तक पहुंच गया. इसमें वर्ष 2019-20 से 13 लाख की वृद्धि हुई है. जबकि 2014-15 की तुलना में 2020-21 में एसटी छात्रों के नामांकन में 47 और महिला एसटी छात्रों के नामांकन में 63.4 की वृद्धि हुई है. वर्ष 2014-15 से ओबीसी छात्र नामांकन में 32 और महिला ओबीसी छात्रों में 39 की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
Aadhaar Card For NRI: अब एनआरआई भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ऐसे करें Apply
इसकी वजह दूरस्थ शिक्षा में बढ़ोत्तरी और विश्वविद्यालय की संख्या का बढ़ना है क्योंकि विश्वविद्यालयों की संख्या में 70 और कॉलेजों की संख्या में 1,453 की वृद्धि हुई है. छात्रों की संख्या में वृद्धि करनेवाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान हैं.