ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की तरफ से कुल 275 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Apply करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2023 है.
इन पदों होगी भर्ती
ESIC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में डेंटल मैकेनिक, ईसीजी तकनीशियन, ऑडियोमीटर तकनीशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, प्रयोगशाला तकनीशियन, ओटी सहायक, जूनियर मेडिकल, फार्मासिस्ट (एलोपैथिक), फार्मासिस्ट (आयुर्वेद), फार्मासिस्ट (होम्योपैथी), रेडियोग्राफर शामिल हैं.
चयन प्रक्रिया
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा और इसमें पास होने के बाद मेरिट के आधार पर चयन होगा. मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट के पद के लिए अंतिम चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग/डेटा एंट्री टेस्ट के आधार पर होगा
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें