Film & Television Institute of India (FTII) : FTII में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, वैकेंसी की पूरी डिटेल

Updated : Jan 06, 2023 19:30
|
Editorji News Desk

Film & Television Institute of India (FTII) Jobs 2022 : Film & Television Institute of India (FTII), पुणे में फैकल्टी और नॉन टीचिंग ग्रुप ए पोजिशन की सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2023 है. आइए जानते हैं वैकेंसी की हर डिटेल्स

डीन (टेलीविजन)  01

प्रोफेसर, स्क्रीनप्ले राइटिंग 01

प्रोफेसर, एडिटिंग लेवल 01

प्रोफेसर, सिनेमेटोग्राफी 01

प्रोफेसर, म्युजिक 01

प्रोफेसर, साउंड इंजीनियरिंग 01

असोसिएट प्रोफेसर, फिल्म डायरेक्शन 01

असोसिएट प्रोफेसर, सिनेमेटोग्राफी 01

असोसिएट प्रोफेसर, फिल्म प्रोडक्शन 02

असोसिएट प्रोफेसर, ETV फिल्म प्रोडक्शन 01

असोसिएट प्रोफेसर, TV इंजीनियरिंग (रिकॉर्डिंग) 01

असोसिएट प्रोफेसर, ETV प्रोडक्शन 01

असोसिएट प्रोफेसर, TV टेक्निकल मैनेजमेंट 01

असोसिएट प्रोफेसर, TV इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) 01

असिस्टेंट प्रोफेसर, सिनेमेटोग्राफी 02

असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिटिंग 01

असिस्टेंट प्रोफेसर, साउंड इंजीनियरिंग 01

असिस्टेंट प्रोफेसर, TV इंजीनियरिंग 02

असिस्टेंट प्रोफेसर, TV टेक्निकल ऑपरेशंस 02

असिस्टेंट प्रोफेसर, TV प्रोडक्शन 02

मेंटनेंस इंजीनियर 02

विजन मिक्सर इंजीनियर 01

चीफ लाइब्रेरियन 01

फिल्म रिसर्च ऑफिसर (सिर्फ PWD कैंडिडेट) 01

FTII पुणे भर्ती आयु सीमा || FTII Pune Recruitment Age Limit

डीन (टेलीविजन): 50 वर्ष
प्रोफेसर: 50 वर्ष
असोसिएट प्रोफेसर: 45 वर्ष
असिस्टेंट प्रोफेसर: 40 वर्ष
मेंटनेंस इंजीनियर: 30 वर्ष
विजन मिक्सर इंजीनियर: 30 वर्ष
चीफ लाइब्रेरियन: 30 वर्ष
फिल्म रिसर्च ऑफिसर: 30 वर्ष

FTII पुणे भर्ती पे स्केल || FTII Pune Recruitment Pay Scales

डीन (टेलीविजन): लेवल 12
प्रोफेसर: लेवल 12
असोसिएट प्रोफेसर: लेवल 11
असिस्टेंट प्रोफेसर: लेवल 10
मेंटनेंस इंजीनियर: लेवल 10
विजन मिक्सर इंजीनियर: लेवल 10
चीफ लाइब्रेरियन: लेवल 10
फिल्म रिसर्च ऑफिसर: लेवल 10

FTII पुणे भर्ती शैक्षिक योग्यता || FTII Pune Recruitment Educational Qualifications

संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा
संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री
इंजीनियरिंग (B.E.) में डिग्री 

FTII पुणे भर्ती चयन प्रक्रिया || FTII Pune Recruitment Selection Process

ऑनलाइन एग्जाम (ऑब्जेक्टिव टाइप)

ऐप्लिकेशन फीस || Application Fee

हर पद के लिए 1 हजार रुपये
SC, ST , PwBD और महिला कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं
शुल्क ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए जमा होगा

कैसे अप्लाई करें || How to Apply

उम्मीदवारों को FTII ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा
आवेदकों को ऐप्लिकेशन फॉर्म में सभी जरूरी योग्यताएं, पेशेवर अनुभव और दूसरी काम की बातों को भरना होगा
उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्युमेंट जैसे डेट ऑफ बर्थ, योग्यता, अनुभव आदि के डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14/02/2023 को शाम 6:00 बजे तक है
अगर कोई सवाल हो, तो प्रशासनिक अधिकारी, श्री एस. के. डेकाटे से संपर्क करें. वर्किंग डेज पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ये नंबर 020-25580014 मिलाएं.

FTII के बारे में: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान - Film and Television Institute of India (FTII) पुणे (सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत रजिस्टर्ड एक सोसायटी) - सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संस्थान है.

FTIINon Teaching PostJobsTeaching Post

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान