Film & Television Institute of India (FTII) Jobs 2022 : Film & Television Institute of India (FTII), पुणे में फैकल्टी और नॉन टीचिंग ग्रुप ए पोजिशन की सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2023 है. आइए जानते हैं वैकेंसी की हर डिटेल्स
डीन (टेलीविजन) 01
प्रोफेसर, स्क्रीनप्ले राइटिंग 01
प्रोफेसर, एडिटिंग लेवल 01
प्रोफेसर, सिनेमेटोग्राफी 01
प्रोफेसर, म्युजिक 01
प्रोफेसर, साउंड इंजीनियरिंग 01
असोसिएट प्रोफेसर, फिल्म डायरेक्शन 01
असोसिएट प्रोफेसर, सिनेमेटोग्राफी 01
असोसिएट प्रोफेसर, फिल्म प्रोडक्शन 02
असोसिएट प्रोफेसर, ETV फिल्म प्रोडक्शन 01
असोसिएट प्रोफेसर, TV इंजीनियरिंग (रिकॉर्डिंग) 01
असोसिएट प्रोफेसर, ETV प्रोडक्शन 01
असोसिएट प्रोफेसर, TV टेक्निकल मैनेजमेंट 01
असोसिएट प्रोफेसर, TV इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) 01
असिस्टेंट प्रोफेसर, सिनेमेटोग्राफी 02
असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिटिंग 01
असिस्टेंट प्रोफेसर, साउंड इंजीनियरिंग 01
असिस्टेंट प्रोफेसर, TV इंजीनियरिंग 02
असिस्टेंट प्रोफेसर, TV टेक्निकल ऑपरेशंस 02
असिस्टेंट प्रोफेसर, TV प्रोडक्शन 02
मेंटनेंस इंजीनियर 02
विजन मिक्सर इंजीनियर 01
चीफ लाइब्रेरियन 01
फिल्म रिसर्च ऑफिसर (सिर्फ PWD कैंडिडेट) 01
डीन (टेलीविजन): 50 वर्ष
प्रोफेसर: 50 वर्ष
असोसिएट प्रोफेसर: 45 वर्ष
असिस्टेंट प्रोफेसर: 40 वर्ष
मेंटनेंस इंजीनियर: 30 वर्ष
विजन मिक्सर इंजीनियर: 30 वर्ष
चीफ लाइब्रेरियन: 30 वर्ष
फिल्म रिसर्च ऑफिसर: 30 वर्ष
डीन (टेलीविजन): लेवल 12
प्रोफेसर: लेवल 12
असोसिएट प्रोफेसर: लेवल 11
असिस्टेंट प्रोफेसर: लेवल 10
मेंटनेंस इंजीनियर: लेवल 10
विजन मिक्सर इंजीनियर: लेवल 10
चीफ लाइब्रेरियन: लेवल 10
फिल्म रिसर्च ऑफिसर: लेवल 10
संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा
संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री
इंजीनियरिंग (B.E.) में डिग्री
ऑनलाइन एग्जाम (ऑब्जेक्टिव टाइप)
हर पद के लिए 1 हजार रुपये
SC, ST , PwBD और महिला कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं
शुल्क ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए जमा होगा
उम्मीदवारों को FTII ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा
आवेदकों को ऐप्लिकेशन फॉर्म में सभी जरूरी योग्यताएं, पेशेवर अनुभव और दूसरी काम की बातों को भरना होगा
उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्युमेंट जैसे डेट ऑफ बर्थ, योग्यता, अनुभव आदि के डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14/02/2023 को शाम 6:00 बजे तक है
अगर कोई सवाल हो, तो प्रशासनिक अधिकारी, श्री एस. के. डेकाटे से संपर्क करें. वर्किंग डेज पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ये नंबर 020-25580014 मिलाएं.
FTII के बारे में: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान - Film and Television Institute of India (FTII) पुणे (सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत रजिस्टर्ड एक सोसायटी) - सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संस्थान है.