Government Job: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Rajasthan Directorate of Secondary Education) ने शिक्षक भर्ती के लिए 9712 पद पर वेकैंसी (Vacancy on 9712 posts for teacher recruitment) निकाली है. इसमें 9108 पद नॉन टीएसपी (नॉन ट्राइबल सब एरिया प्लान 9108 Posts Non TSP ) क्षेत्र जबकि 604 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
PM Modi iwith Students: PM मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम पर खर्च हुए 28 करोड़, सरकार ने बताया
आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हो गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है.आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्वीकार किये जाएंगे.
क्या है योग्यता
आवेदन सिर्फ वहीं अभ्यर्थी कर सकता है जिसने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET ) लेवल 1 और लेवल 2 पास किया हो.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के रीट लेवल 1 या लेवल 2 में न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 55% निर्धारित है.