आज के वक्त में कई सारे युवा सरकारी नौकरी में जाने की इच्छा रखते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो, आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे, मेट्रो और अन्य सरकारी संस्थानों में नौकरियों के फॉर्म निकले हुए हैं.
जिनमें अप्लाई करके आप सरकारी नौकरी पाने की हसरत पूरी कर सकते हैं. यह नौकरियां अलग अलग पद के लिए हैं, जिनमें आप अपनी योग्यता के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये जानतें हैं इन नौकरियों की पूरी डिटेल.
यह भी पढ़ें: Pakistan को मिला ‘भयानक महंगाई’ का तोहफा, Petrol 160 रुपये प्रति लीटर
वैकेंसी-756,
पद- वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मकैनिस्ट, फ्रिज और एसी मकैनिक, वायरमैन, कारपेंटर (बढ़ई), शीट मेटर वर्कर, पेंटर, प्लंबर, D/MAN, इलेक्ट्रॉनिक्स, Mason (मिस्त्री)
उम्र सीमा- 24 साल अधिकतम (सभी पदों के लिए)
योग्यता- हाई स्कूल में 50%
फॉर्म फीस- 100 रुपये,
लास्ट डेट- 7 मार्च 2022
वैकेंसी-11
पद- इंजीनियर, मैनेजर, कंसल्टेंट
उम्र सीमा- 35-50 साल (पदों के अनुसार)
योग्यता- बीटेक और एमबीए (पदों के अनुसार)
लास्ट डेट- 21 फरवरी 2022
वैकेंसी-1
पद- चीफ फाइनेंनशियल ऑफिसर (CFO)
उम्र सीमा- 45 साल
योग्यता- चार्टड अकाउंटेट के साथ 10 साल का अनुभव
सेलेक्शन प्रॉसेस- पर्सनल इंटरव्यू
फॉर्म फीस- 350 रुपये
लास्ट डेट-20 फरवरी
वैकेंसी- 16
पद- असिसटेंट, फार्मासिस्ट, सुपरवाइजर
उम्र सीमा- 30 (फार्मासिस्ट और असिस्टेट), 45(सुपरवाइजर)
योग्यता- फार्मेसी का डिम्लोमा, और पदों के अनुसार
लास्ट डेट- 19 फरवरी 2022