Government Job: रेलवे (Indian Railways) की सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से टेकनीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी.
इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होगी और उम्मीदवार 8 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के जरिए कुल 9,000 पदों पर भर्ती की जानी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वो RRB की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
RRB टेकनीशियन भर्ती 2024 के लिए जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. उसके लिए आप एडिटरजी को फॉलो करते रहें.
RRB टेकनीशियन के तहत इन पदों पर होगी बहाली
रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 9,000 पदों पर भर्ती करेगा. इनमें से 1100 भर्तियां टेकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए हैं और 7900 भर्तियां टेकनीशियन ग्रेड III सिग्नल के लिए है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की उम्र की सीमा 18 साल से 36 साल के बीच होनी चाहिए और तकनीशियन ग्रेड III पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए.
RRB टेकनीशियन के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो एससी/एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
ये भी पढ़ें: Government Job: सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसी, 6 March से पहले कर दें अप्लाई