Government Job: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) में चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. इन पदों पर आवदेन (Apply) आधिकारिक पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in से कर सकेगें. पोर्टल सोमवार सुबह खुल जाएगा. आवेदन 26 जून तक किए जा सकेंगे, और फीस 30 जून तक जमा कराई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें : Balasore Train Accident: हादसे में अनाथ हुए बच्चों को पढ़ाएंगे गौतम अडानी, ट्वीट कर दी जानकारी
नौकरी में आवदेन करने वालों की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए.नौकरी के लिए सामान्य श्रेणी में 50 प्रतिशत व रिजर्व कैटेगरी में 40 प्रतिशत अंक लेना जरूरी है. इन पदों पर अन्य राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें दोगुनी फीस देनी होगी.