UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) में नौकरी करना चाहते है, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कुछ पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी (vacancy) निकाली हैं. इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर और असिस्टेंट सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है. योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद के कविनगर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखिए video
यूकेपीएससी में भरे जाने वाले पद:
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में कुल 223 पदों पर बहाली की जाएगी. योग्य उम्मीदवार 7 से 16 मार्च 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
आयु सीमा:
बात आयुसीमा की करें तो योग्य उम्मीदवार की आयुसीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन फॉर्म के लिए देना होगा शुल्क:
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 172.30 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 82.30 और PwB कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 22.30 रुपये देना होगा.