Government Jobs 2023: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC Recruitment 2023) ने असिस्टेंट प्रोफेसर की वैंकेसी (Assistant Professor) का नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने करीब 1913 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां कुल 48 विषयों पर की जाएंगी. योग्य उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : MP Police Constable Recruitment 2023: MP पुलिस में बंपर वैकेंसी, 10वीं पास के लिए बेहतरीन मौका
जानकारी के मुताबिक इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2023 से शुरू हो रही है. आवेदन करने की लॉस्ट डेट 25 जुलाई 2023 है. आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलतियों से बचें. गलत आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा. योग्य उम्मीदवार की आयु 21 से 40 के बीच में होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Masters Degree, NET, SLET, SET, Ph.D, M.Phil, या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. OBC,और आरक्षित उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, SC\ST को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे. इन भर्तियों पर वेतनमान करीब 15,600 – 39,100/- रूपया होगा.